मुख्यमंत्री राजश्री योजना : राज्य की बेटियों के जन्म पर मिलेगे 50,000 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन || Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024
राजस्थान सरकार ने बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू की है. इस योजना का मकसद है कि लड़कियों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित हो और उनका स्वास्थ्य और शैक्षिक स्तर बेहतर हो. इस योजना के तहत, राज्य की उन सभी लड़कियों को लाभ मिलेगा जिनका जन्म 1 जून, 2016 के बाद हुआ है |
लाभ राशी - 50 हजार रुपये 6 किस्तों में |
इस योजना का लाभ सिर्फ राज्य की बेटियों के जन्म पर ही मिलता है |
जन्म से लेकर बारहवीं कुख्यात तक की पढ़ाई के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है
सम्बन्धित विभाग - महिला एवं बाल विकास विभाग
कुल किस्तों लिस्ट:-
- पहली क़िस्त 2500 रुपये की मिलेगी जब बालिका का जन्म होने पर |
- दुसरी क़िस्त 2500 रुपये की मिलेगी जब बालिका प्रथम जन्म दिवस पर |
- तीसरी क़िस्त 4000 रुपये की मिलेगी जब बालिका पहली बार स्कूल जायेगी |
- चौथवी क़िस्त 5000 रुपये की मिलेगी जब बालिका कक्षा 6 में जायेगी |
- पाँचवी क़िस्त 11000 रुपये की मिलेगी जब बालिका कक्षा 10 में प्रवेश करेगी और परीक्षा देगी |
- छठी क़िस्त 25000 रुपये की मिलेगी जब बालिका पहली बार कक्षा 12 में प्रवेश करेगी |
आवश्यक दस्तावेज :- - माता- पिता का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड (बालिका का नाम होना चाहिए )
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड (ममता कार्ड)
- पासपोर्ट साईंज फोटो
- मोबाइल नम्बर
- बैंक खाता की पासबुक ( जन आधार से लिंक होनी चाहिए )
- माता- पिता का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड (बालिका का नाम होना चाहिए )
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड (ममता कार्ड)
- पासपोर्ट साईंज फोटो
- मोबाइल नम्बर
- बैंक खाता की पासबुक ( जन आधार से लिंक होनी चाहिए )
0 टिप्पणियाँ